टी-20 क्रिकेट की अगर बात करें तो सूर्या कुमार यादव के सामने इस समय कोई भी गेंदबाज़ गेंदबाज़ी करने से घबराता है अगर सूर्या फॉर्म में हो तो फिर गेंदबाज़ कही भी गेंद डाले वो पडने के बाद आसमान छूती नज़र आती है और ये बात सूर्या के शाट्स से साफ हो जाती है जिस तरह से सूर्या शाट्स खेलते हैं उसे देखकर सिर्फ क्रिकेट फैन्स ही नहीं बड़े से बड़े क्रिकेटर हैरान हैं चाहे वो उनका ऑफ साइड की बाहर जाती गेंद पर लगाया छक्का हो या फिर विकेटकीपर के ऊपर से लगाया छक्का
सूर्या के इन शाट्स को देखकर खुद उनके साथी खिलाड़ी हैरान है हाल ही में टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सूर्या के बारे में कहा था
“सूर्या जिस तरीके से शॉट्स मारते हैं वो हम सब की सोच से बाहर है, मुझे बेहद गर्व है कि वो हमारी टीम का हिस्सा है”
जिन गेंदों को टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा किफायती माना जाती है सूर्या उन्हीं गेंदों को विकेट के पीछे भेजकर सबसे ज्यादा रन हासिल करते हैं सूर्या ने ना सिर्फ कम वक्त में टीम इंडिया में खुद को स्थापित किया है सूर्या के आकड़ें इस वात के गवाह है कि वो किस कदर गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।
सूर्या ने अब तक खेले 45 टी-20 मैचों में 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतकीय पारी और 92 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं….
अपनी तूफानी बललेबाज़ी से SKY ने टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी की परिभाषा ही बदल कर रख दी है वो मैजूदा वक्त में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार बन गए हैं
अपने दमदार प्रदर्शन चलते के सूर्या इस वक्त आईसीसी की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं
सूर्या की बैटिंग स्ट्राइक रेट इस वक्त टी-20 क्रिकेट के किसी भी दिग्गज खिलाड़ी से बहुत ज्यादा है सूर्या जब बल्लेबाज़ी करते हैं तो विपक्षी टीम की हार तय हो जाती है सूर्या के बल्लेबाज़ी कौशल को देखकर चयनकर्ता और क्रिकेट एक्सपर्ट भी ये मानने लगे हैं कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में औऱ पहले डेब्यू कर लेना था अगर सूर्या का बल्ला इसी अंदाज में रन बनाता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हम वनडे की तरह टी-20 में भी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से पहला दोहरा शतक देख पाएंगे