IPL 2025 में KKR और RCB के बीच टक्कर, किसका पलड़ा होगा भारी? क्या होगी प्लेइंग 11, यहां जानें सबकुछ

IPL 2025 : अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कुल 34 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 20 केकेआर ने जीते हैं जबकि 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं।

ipl

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 18वां सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स  (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबले से शुरू होगा। यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जब एक तरफ गत चैंपियन केकेआर और दूसरी तरफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली की टीम हो, तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। आइए जानते हैं कि इस मैच में किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है, दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड क्या है, और प्लेइंग XI कैसी हो सकती है।

किसका पलड़ा होगा भारी?

अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कुल 34 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 20 केकेआर ने जीते हैं जबकि 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं। पिछले 5 मैचों की बात करें तो केकेआर ने 4 मैच जीतें हैं, जबकि आरसीबी ने सिर्फ एक मैच जीता है, इस तरह से रिकॉर्ड में कोलकाता का पलड़ा भारी है।

दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी। केकेआर ने पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया है, जबकि आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी की जगह रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंप दी है। इस सीजन में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे, और फाफ डू प्लेसी दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान होंगे।

KKR और RCB के बीच टक्कर

ईडन गार्डन की पिच आम तौर पर बैटिंग फ्रेंडली होती है, जिसमें तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है और स्पिनरों को भी पर्याप्त मदद मिलती है। यहां पर अच्छे स्कोर की उम्मीद होती है क्योंकि गेंद तेजी से बैट पर आती है। कुल मिलाकर, यह मैदान गेंद और बैट के बीच बेहतरीन मुकाबले का गवाह बनता है। ईडन गार्डन में अब तक आईपीएल के 93 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 38 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की, जबकि 55 मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सफलता पाई। इससे यह संकेत मिलता है कि यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा होती है।

क्या होगी प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, लुंगी एंगिडी, यश दयाल।

Exit mobile version