Ashwini Kumar : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 12वें मैच में मुंबई इंडियन्स (MI) के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने इतिहास रच दिया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। अश्विनी ने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया और अपना पहला शिकार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बनाया। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh), मनीष पांडे (Manish Pandey) और आंद्रे रसल (Andre Russell) जैसे बड़े नामों को भी आउट किया।
मैच की शुरुआत से पहले जब टॉस के वक्त मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया, तो वे इस गेंदबाज का नाम भूल गए थे। उन्होंने कहा, “आज कोई डेब्यू कर रहा है, जिसका नाम क्या है…” फिर थोड़ी देर सोचने के बाद उन्होंने अश्विनी नाम लिया। लेकिन केकेआर की पारी के समाप्त होने तक अश्विनी ने न केवल अपने कप्तान, बल्कि पूरे देश और आईपीएल दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी थी।
कौन हैं अश्विनी कुमार ?
अश्विनी मोहाली के 23 साल के बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम का हिस्सा हैं। अब तक उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं। वे डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में मशहूर हैं और उनकी गेंदबाजी में कई तरह की विविधताएं हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
अश्विनी ने पहले 3 ओवर में लिए 4 विकेट
अश्विनी (Ashwini Kumar) ने रहाणे को वाइड थर्ड मैन पर कैच आउट कराया, जहां तिलक वर्मा ने उनका कैच लपका। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह को चकमा देते हुए गेंदबाज पर हमला करने के प्रयास में आए बल्लेबाज को गलत गेंद फेंकी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद डाली, जिसे रिंकू ने डीप स्क्वायर के पीछे खड़े फील्डर के हाथों में खेल दिया। इसके बाद, अश्विनी ने मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड करके अपना तीसरा विकेट लिया। अंत में, उन्होंने रसेल को भी क्लीन बोल्ड कर चार विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।
A dream debut for #AshwaniKumar! 💙
He gets the big wicket of #AjinkyaRahane on the very first delivery of his #TATAIPL career! 🔥
Watch LIVE action ➡ https://t.co/SVxDX5nnhH#IPLonJioStar 👉 #MIvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 &… pic.twitter.com/Qk0cSw6IlE
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 31, 2025