Harbhajan Singh : भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनके फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे नामों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त जुनून रहता है। इसी फैन फॉलोइंग को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बयान दे दिया, जो अब विवाद का कारण बन गया है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
क्या था हरभजन सिंह का बयान ?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए हरभजन ने एमएस धोनी को लेकर कहा, “धोनी तब तक खेल सकते हैं जब तक उनका मन करे। अगर टीम मेरी होती, तो शायद मैं कुछ अलग फैसला करता। लेकिन फैंस चाहते हैं कि वह खेलते रहें। अगर किसी खिलाड़ी के पास सच्चे फैंस हैं, तो वह केवल धोनी हैं। बाकी के फॉलोअर्स तो बस खरीदे हुए लगते हैं। जो आंकड़े यहां-वहां घूमते रहते हैं, उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है। उस पर फिर कभी बात करेंगे।”
यह भी पढ़ें : लौटा बसपा का आकाश, फिर बने BSP National Co-ordinator…
हरभजन के इस बयान पर साथ मौजूद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी मुस्कुरा उठे और बोले, “इतना भी सच मत बोलो।” इस पर हरभजन ने बिना रुके जवाब दिया, “किसी न किसी को तो ये बात कहनी ही थी।”
कोहली के फैंस ने चलाया था अभियान
उधर, इस मैच को लेकर विराट कोहली के फैंस भी बड़ी तैयारी में थे। उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद RCB के प्रशंसकों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को सफेद रंग से भरने का अभियान चलाया था। फैंस हजारों की संख्या में सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे ताकि कोहली को खास अंदाज़ में श्रद्धांजलि दे सकें। हालांकि, बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया।










