IPL 2025 : अगर घर में हारी सनराइजर्स हैदराबाद तो देखना होगा बाहर का रास्ता, दिल्ली से होगी कड़ी टक्कर !

आईपीएल में इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। जिसको लेकर अब हैदराबाद का सिरदर्द बढ़ाता जा रहा है।

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल में इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। जिसको लेकर अब हैदराबाद का सिरदर्द बढ़ाता जा रहा है। हैदराबाद के स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड भी इस साल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसका खामियाजा हैदराबाद ने इस आईपीएल में भुगता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हैदराबाद के लिए यह मैच बहुत खास रहने वाला है क्योंकि अगर हैदराबाद दिल्ली से आज हार जाती है, तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी खत्म हो जाएगी। अभी तक हैदराबाद ने 10 मैचों में 6 अंक प्राप्त किए हैं, तो अगर हैदराबाद को टुर्नामेंट में जीवित रहना है तो दिल्ली के सामने जीत दर्ज करनी होगी।

हैदराबाद के मुकाबले अगर दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली इस आईपीएल (IPL 2025) में 5वें स्थान पर जगह बनाए हुए है। दिल्ली ने अभी तक 10 मैचों में 6 जीत अपने नाम की हैं, दिल्ली इस बार कुछ अलग ही रंग में खेली है, हैदराबाद को अगर दिल्ली फतेह करनी है तो मैच में बहुत अच्छा खेल दिखाना होगा।

दोनों टीमों का होगा आमना-सामना 

दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक 25 मैचों में दोनों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद ने 13 पर जीत अपने नाम की हैं और 12 में दिल्ली ने बाजी मारी है। अगर पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड देखें तो 3 मैचों में जीत के साथ दिल्ली का दबदबा रहा है।हैदराबाद की बात करें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनकी जो कमजोरी निकल के सामने आई, वो हैरदराबाद की बल्लेबाजी हैं। जिसमें टी20 के बड़े-बड़े हिटर शामिल हैं।

यह भी पढ़े: BCCI के ‘कबीरखान’ ने राहुल द्रविड़ को सौंपा वैभव सूर्यवंशी, IPL की सनसनी बने बिहार के लड़के की कुछ ऐसी है Story 

जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड भी शामिल है। उनका बल्ला भी इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया, वहीं दूसरी ओर ईशान किशन की एक पारी को छोड़ दे तो उनका बल्ला भी इस सीजन में शांत ही रहा है। अभिषेक शर्मा टीम के लिए इस सीजन कुछ अच्छे दिखें है जिसमें एक शतक और कुछ चेज करते हुए अच्छी पारियां खेली है और हैदराबाद की गेंदबाजी में मोहम्मत शामी कमजोर कड़ी नजर आए हैं।

हर्ष दुबे को हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो अभी तक दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फॉम में नजर आई हैं, अभी तक टीम बैलेंस में दिखी है। हैदराबाद की टीम बदलाव कर सकती है, दिल्ली के सामने हर्ष दुबे को मौका मिल सकता है, उन्हें स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में शामिल किया है। दुबे ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं और हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये लिया था।

Exit mobile version