मुंबई इंडियंस ने अभी तक 12 मैच में से 7 जीते हैं जिसमें 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 14 पॉइंट्स के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है और 5 में हार मिली है, दिल्ली का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था . इस तरह 13 अंकों के साथ वो पांचवें स्थान पर है, तो अगर मुंबई को आसानी से प्लेऑफ में जाना है तो सबसे आसान रास्ता है कि वो अपने बचे दो मुकावलों में दिल्ली और पंजाब को हरा दे.
अगर मुंबई ऐसा कर लेती है तो 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी और दिल्ली की टीम के ज्यादा से ज्यादा 15 अंक पहुंच पाएगी या दूसरा रास्ता ये है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने बचे दोनों मैच हार जाए. फिर दिल्ली की टीम 13 पॉइंट्स पर रह जाएगी और मुंबई आसानी से प्लेऑफ में चली जाएगी. लेकिन ये दोनों काम होने बहुत मुश्किल हैं. तब मुंबई को दूसरा रास्ता देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़े : IPL 2025: Babar को डराने वाला बॉलर अब RCB के साथ, Playoff में मचेगा धमाल!
मुंबई का प्लेऑफ में जाने का दूसरा रास्ता
मुंबई इंडियंस के पास दो मैच बचे हैं. उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम एक मैच जीतना ही होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो आईपीएल से बाहर हो जाएंगी. अगर मुंबई की टीम 21 मई को दिल्ली से हार जाती है. तो 26 मई को उन्हें हर हाल में पंजाब किंग्स को हराना ही होगा. इसके साथ ही उन्हें ये उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली की टीम पंजाब से हार जाए. इस तरह मुंबई 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में बनी रहेगी, जबकि दिल्ली 15 अंकों के साथ बाहर हो जाएगी. 21 तारीख को होने वाले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में बारिश की संभावना है.
अगर वानखेड़े में होने वाला मुंबई और दिल्ली का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. इससे मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक रह जाएंगे. फिर दोनों को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आखिरी मैच पर डिपेंट रहना होगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों को लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर मुंबई 26 मई को पंजाब को हरा देती है तो उसे प्लेऑफ में सीधी जगह मिल जाएगा. लेकिन अगर वह पंजाब से हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली भी हार जाए.