IPL इतिहास में ये करने वाले पहले कप्तान बने पैट कमिंस…नहीं कर पाया कोई ये कारनामा !

IPL 2025 के 55वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सामने SRH की टीम ने अच्छा स्टार्ट लिया और पावरप्ले में ही दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. पावरप्ले के दौरान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में कोई कप्तान नहीं कर पाया.

पैट कमिंस ने कैसे रचा इतिहास

दिल्ली के खिलाफ SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सामने वाली टीम के टॉप ऑर्डर को पवेलियन का रास्ता दिया था. पैट कमिंस ने मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर का विकेट अपने नाम कर लिया, फिर उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डुप्लेसी को भी पवेलियन भेज दिया. करुण और डुप्लेसी दोनों ही अपना कैच विकेटकीपर ईशान किशन को थमा कर आऊट हुए. कमिंस ने पावरप्ले में एक ओवर और फेंका और इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट चटकाया.

IPL 2025

यानी पावरप्ले में कप्तान पैट कमिंस ने कुल 3 ओवर डाले और 3 ही बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसके साथ-साथ आईपीएल (IPL 2025) में भी इतिहास बना दिया. दरसल SRH के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के पावरप्ले यानी शुरू के 6 ओवरों में 3 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. IPL के अभी तक के इतिहास में ये कारनामा कोई कप्तान नहीं कर पाया है, इसके अलावा मैच में उन्होंने अक्षर पटेल का एक शानदार कैच भी पकड़ा.

यह भी पढ़े : IPL 2025: अगर घर में हारी सनराइजर्स हैदराबाद तो देखना होगा बाहर का रास्ता, दिल्ली से होगी कड़ी टक्कर !

पैट कमिंस IPL 2025 का सफर

पैट कमिंस का इस सीजन का सबसे अच्छा स्पेल इसी मैच में आया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन दिए उनकी इकॉनमी 4.75 की रही, इसके साथ ही वे 3 विकेट लेने में भी सफल रहे. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के भी शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Exit mobile version