IPL Closing Ceremony : फाइनल में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर का जयघोष, इंडियन आर्मी को मिलेगा खास ट्रिब्यूट !

आईपीएल फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया जाएगा और सशस्त्र बलों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी जाएगी।

IPL Closing Ceremony

IPL Closing Ceremony : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सीजन 18 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले एक भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया जाएगा और भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

इस विशेष आयोजन के लिए बीसीसीआई ने रक्षा सेवाओं के शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित किया है। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख शामिल हैं। समारोह का उद्देश्य देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ वीरता की मिसाल

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तानी सेना और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। इसके बावजूद पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए, जिन्हें भारत की सुरक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक निष्फल कर दिया।भारत-पाक तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था, जिसे 17 मई से पुनः शुरू किया गया। अधिकांश खिलाड़ी जो इस दौरान अपने देश लौट गए थे, वे अब भारत लौट आए हैं और प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं।

4 टीमें खिताब की रेस में

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में अब सिर्फ चार टीमें बची हैं—पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस। वहीं 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे, जब मुल्लांपुर में क्वालीफायर 1 खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारिश ने बरपाया कहर, मुंबई डूबी, केरल में बने रिलीफ कैंप, कर्नाटक में NDRF ने…

इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। 30 मई को मुल्लांपुर में ही एलिमिनेटर मैच होगा, जहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम 1 जून को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 खेलेगी। इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी।

3 जून को होगा महामुकाबला

फाइनल मैच से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक यादगार समापन समारोह होगा, जिसमें देश की सेना को सलामी दी जाएगी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बहादुरी को पूरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा। बीसीसीआई की यह पहल दर्शकों और खिलाड़ियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर देगी।

Exit mobile version