MI vs SRH : आज वानखेड़े की पिच का कैसा होगा मिजाज ? IPL में उस ग्राउंड के बारे में जहां पर होगा आज का मैच…

17 अप्रैल 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 31वां मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

MI vs SRH

MI vs SRH : आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिन्हें इस वक्त हर जीत की सख्त ज़रूरत है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आज मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं हैं, और यही मुकाबले को और भी रोमांचक बनाता है।

क्या है टीमों का मौजूदा हाल ?

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन बीच के 4 मुकाबले हारकर टीम पिछड़ गई। हाल ही में मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास लौटा है, और अगर आज वह बाज़ी मार लेती है तो वह सातवें पायदान तक पहुँच सकती है।

वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड 

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल का एक बेहद प्रतिष्ठित और रन-बहुल मैदान माना जाता है। अब तक यहां 118 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें 63 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 55 बार सफलता मिली है। टॉस का असर यहाँ बहुत बड़ा नहीं रहा – टॉस जीतने और हारने वाली टीमों के जीतने का अनुपात लगभग बराबर है। इससे यह साफ होता है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुनती है, और आंकड़े भी यही सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट लगाएगा रोक? “वक्फ बाय यूजर”, जैसे तीन अहम मुद्दों…

यहां का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन रहा है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2015 में मुंबई के खिलाफ बनाया था। उसी मैच में एबी डिविलियर्स ने 133 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी – जो इस मैदान पर किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। गेंदबाज़ी में हरभजन सिंह और वानिंदु हसरंगा ने इस मैदान पर सबसे शानदार स्पेल डाले हैं – दोनों ने 5-5 विकेट लेकर केवल 18 रन खर्च किए थे।

आज की पिच रिपोर्ट 

आज के मुकाबले के लिए पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद मानी जा रही है, और एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की पूरी उम्मीद है। हालांकि स्पिन गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है, खासकर अगर मैच की दूसरी पारी में ओस कम पड़ी। तेज़ गेंदबाज़ों को खास सतर्क रहना होगा, क्योंकि वानखेड़े की आउटफील्ड काफी तेज़ है और ज़रा सी चूक भारी पड़ सकती है।

ओस इस मैदान पर एक निर्णायक फैक्टर बन सकती है, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर रणनीति मानी जा रही है। अगर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 220 रन के आसपास का स्कोर नहीं खड़ा कर पाई, तो दूसरी पारी में उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Exit mobile version