Vaibhav Suryavanshi : राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक ठोकने के बाद जहां क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है, वहीं एक दो साल पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनकी उम्र को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, 2023 में बेनीपट्टी हाई स्कूल में खेले गए एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस वीडियो में जब उनसे उम्र के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे “सितंबर में 14 साल के पूरे हो जाएंगे”। चूंकि यह वीडियो दो साल पुराना है, इस हिसाब से उनकी वर्तमान उम्र 16 साल होनी चाहिए, जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ है, यानी हाल ही में उन्होंने 14वां जन्मदिन मनाया है।
जन्मतिथि को लेकर भी उठे सवाल
फैंस और आलोचकों के बीच संदेह और गहरा तब हुआ जब पुराने इंटरव्यू में उन्होंने सितंबर में जन्मदिन होने की बात कही थी, जबकि अब उनके जन्मदिन की तारीख 27 मार्च बताई जा रही है। उन्होंने इस वर्ष राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में अपना जन्मदिन भी मार्च में ही मनाया था। इससे यह आशंका और मजबूत हुई है कि कहीं उम्र को लेकर कोई हेरफेर तो नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : क्लासरूम घोटाले में सिसोदिया-जैन पर नई FIR, AAP की बढ़ी मुश्किलें…
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा और इसी के साथ वह T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और वे इस पुरस्कार को पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने।
नीलामी से ही उठ रहे थे सवाल
राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, और तभी से उनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। अब इस पुराने इंटरव्यू के सामने आने से एज फ्रॉड के आरोपों को नया बल मिला है। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से न तो बीसीसीआई और न ही फ्रेंचाइज़ी की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया आई है।