RCB को बड़ा झटका! IPL 2025 से पहले टूटेगा ट्रॉफी का सपना ? किस स्टार खिलाडी के टूर्नामेंट से बाहर होने की चर्चा ?

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही RCB को एक बड़ा झटका लगने की आशंका है।

IPL 2025

IPL 2025 : 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले को सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद BCCI ने पूरे IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया। फिलहाल टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन अलग-अलग सूत्रों से इसे लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

जोश हेजलवुड के बाहर होने की आशंका

ESPN क्रिकइन्फो की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड का IPL 2025 के शेष मुकाबलों में खेल पाना संभव नहीं लग रहा है। कंधे की परेशानी के चलते वे 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी शामिल नहीं हो पाए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भले ही टूर्नामेंट को स्थगित नहीं किया गया होता, तब भी हेजलवुड के आगे के मैचों में खेलने की संभावना काफी कम थी।

यह भी पढ़ें : कुत्ते के काटने पर बौखलाए युवक ने दिखाई हैवानियत, लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली…

हेजलवुड पहले भी अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष करते आए हैं और इसी वजह से उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कुछ मुकाबले छोड़ने पड़े थे। IPL के मौजूदा सीजन की शुरुआत में भी उन्होंने रिहैब के साथ जुड़कर मैदान में वापसी की थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मौजूदा स्थिति को गंभीर नहीं माना है और उम्मीद जताई है कि वे जून के पहले सप्ताह में यूके में आयोजित होने वाले कंडीशनिंग कैंप में शामिल हो सकेंगे।

RCB के लिए डबल झटका?

RCB के लिए हेजलवुड का बाहर होना एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वे इस सीजन में टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 18 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए थे। वहीं, बल्लेबाज़ी में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 505 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं। हेजलवुड की संभावित गैरहाजिरी से जहां RCB की गेंदबाज़ी कमजोर हो सकती है, वहीं टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की अनिश्चितता ने सभी टीमों की रणनीतियों पर भी असर डाला है।

Exit mobile version