फाइनल में चमका ये सितारा, बना प्लेयर ऑफ द मैच, जीती ट्रॉफी के साथ बंपर प्राइज मनी!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताब जीता। इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

IPL 2025 Final

IPL 2025 Final : आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस रोमांचक मैच में आरसीबी के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। क्रुणाल ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर पंजाब के दो खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला।

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने समझदारी दिखाते हुए क्रुणाल को जल्दी गेंद थमा दी, क्योंकि पंजाब के बल्लेबाज उनकी स्पिन के आगे बेबस नजर आ रहे थे। उनका अनुभव हर गेंद में झलक रहा था। 9वें ओवर में उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को चालाकी से फंसाकर कैच आउट करवाया और फिर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस को भी पवेलियन भेजा। इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए थे, लेकिन क्रुणाल की सटीक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके।

प्लेयर ऑफ द मैच के साथ मिली 5 लाख की इनामी राशि 

क्रुणाल पांड्या की इस लाजवाब गेंदबाजी के लिए उन्हें फाइनल मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। इसके साथ ही उन्हें ट्रॉफी और 5 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई। पूरे सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। 15 मैचों में उन्होंने कुल 17 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 8.23 रहा, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी प्रभावशाली है।

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी की चमक बढ़ी, दिल्ली में रेट्स ने पारी की सीमाएं…

क्रुणाल के इस प्रदर्शन पर उनके भाई और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मेरी आंखों में आंसू हैं, मुझे तुम पर बेहद गर्व है मेरे भाई।” हार्दिक की टीम पंजाब किंग्स से दूसरे क्वालीफायर में हारकर बाहर हो गई थी। उस मैच में पंजाब ने 204 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।

सूर्यकुमार यादव बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन बनाए। वह इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे। ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने जीती, जिन्होंने 759 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में 25 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।

यह भी पढ़ें : खंडवा में आदिवासी महिला से बर्बर सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या…

हालांकि उनकी टीम एलिमिनेटर मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं आरसीबी के जोश हेजलवुड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह ऐतिहासिक जीत उनके करोड़ों फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। वर्षों से जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वह आईपीएल 2025 में पूरा हो गया।

Exit mobile version