पिछले कुछ समय से चोट के कारण नेशनल टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की एशिया कप(Asia Cup) 2023 में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह ने चोट के कारण पिछले साल का टी20 विश्व कप और इस साल बॉर्डर गावस्र ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल(WTC Final) मिस किया वहीं श्रेयस अय्यर ने बॉर्डर गावस्र ट्रॉफी का आखरी मैच और WTC FINAL मिस किया।
बता दें दोनों खिलाड़ी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं जहां दोनों की रिकवरी जारी है,NCA के मेडिकल स्टाफ के सूत्रों से खबर है कि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 तक एकदम फिट हो जाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
श्रेयस अय्यर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखरी मैच में पीठ के निचले हिस्से में डिस्क की समस्या की शिकायत की थी जिस कारण वे मैच नहीं खेल पाए थे वहीं जसप्रीत बुमराह को अगस्त 2022 में ही चोट लगी थी, तभी से वे क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं।
भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की लगातार कमी खल रही है। टी20 विश्व कप हो या फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, टीम ने बुमराह की कमी को काफी महसूस किया, वहीं श्रेयस अय्यर के ना होने से भी टीम इंटरनेशनल मैचों में नुकसान भुगत रही है।
एशिया कप के वेन्यू का हुआ ऐलान –
15 जून को एसीसी ने ऐलान किया कि इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर ही आधारित होगा और श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। एसीसी ने ये भी बताया है कि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप 13 अगस्त को पाकिस्तान में शुरू होगा और 17 सितंबर को श्रीलंका में खत्म होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे वहीं 9 मैच श्रीलंका में होंगे।
इस बार भी दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। नेपाल को मिलाकर इसबार कुल 6 टीमें एशिया कप खेलेंगी।
पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं वहीं दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं।