नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Neeraj Chopra weds Himani: आखिरकार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध ही गए हैं। गोल्डन बॉय ने तीन दिन पहले शिमला में गोपनीय तरीके से शादी की। शादी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर कर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के बारे में लोगों को जानकारी दी। कपल की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस गदगद हैं और कमेंट लिखने के साथ ही दोनों को शादी की बधाई भी दे रहे हैं।
हिमानी मोर से की शादी
ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। 17 जनवरी को बेहद करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के बीच 27 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने सात फेरे लिए। नीरज चोपड़ा की नई नवेली दुल्हन का नाम हिमानी मोर है। सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर एथलीट ने सभी को चौंका दिया।
कौन हैं हिमानी मोर
हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं। चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।
हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी
हिमानी टेनिस की खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया। जानकार बताते हैं कि नीरज और हिमानी एक-दूसरे से प्यार करते थे और आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
शादी की तस्वीरें की शेयर
नीरज ने इंस्टाग्राम पर शादी की 3 तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग भी देखे जा सकते हैं। तस्वीरों के साथ नीरज ने एक कैप्शन भी लिया है। नीरज ने कैप्शन में लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश।
नीरज ने जीता था सिल्वर मेडल
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अमेरिकी पत्रिका ’ट्रैक एंड फील्ड न्यूज’ ने 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट करार दिया था। 2024 में हुए ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज चोपड़ा ने कैलिफोर्निया स्थित पत्रिका की 2024 की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है।
पेरिस में जीता सिल्वर
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।
टोक्यो में जीता सोना
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। यह बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के 10 मीटर एयर राइफल में प्रदर्शन के बाद भारत का दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल भी था।