Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे केएल राहुल, जानिए वजह?

केएल राहुल PHOTO

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. श्रृखंला शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिससे पहले ये एक बड़ी खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें- गुवाहाटी में रुकी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, पार्टी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड

ध्रुव जुरेल और केएस भरत में से किसी एक को मिलेगा मौका

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रृखंला से पहले ये खबर सामने आई थी, केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हिस्सा होने वाले थे. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल और केएस भरत ऑप्शन में रहेंगे.

विकेटकीपर के तौर पर राहुल का 3 एकदिवसीय मुकाबला

राहुल के विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध नहीं होने की जानकारी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है. उन्होंने बताया है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में राहुल विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे. कोच ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है. इससे पहले वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार क्रिकेट का मुजायरा पेश किया था. हालांकि 31 वर्षीय केएल राहुल ने कुल 92 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला और इसमें से वो सिर्फ 3 बार ही विकेटकीपर के रूप टीम के साथ जुड़े हैं.

यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में डूबे Anupam Kher | Ram Mandir | UP News

Exit mobile version