नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ बुधवार से होगा और इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी होगी ,दरअसल पार्ल में होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
यह रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम पर था लेकिन विराट कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ 9 रन दूर है ,अपना 9वां रन पूरा करते ही विराट कोहली विदेशी जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जायेंगे। सचिन ने 147 मैचों में 37.24 की 5065 रन बनाए थे, जिसमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे। विराट कोहली इस एलीट भारतीय सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 107 मुकाबलों में 58.12 के एवरेज से 5057 रन बनाए हैं।
147 मैच, 5065 रन – सचिन तेंदुलकर
107 मैच, 5057 रन – विराट कोहली
145 मैच, 4520 रन – एमएस धोनी
117 मैच, 3998 रन – राहुल द्रविड़
100 मैच, 3468 रन – सौरव गांगुली
विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में ओने डे इंटरनेशनल में हमेशा से शानदार प्रदर्शन रहा है। कोहली ने 17 मुकाबलों में 87.70 के एवरेज से 877 रन बनाए हैं।
(उज्जवल चौधरी)