MI vs CSK IPL 2022: आज दिन गुरुवार को आईपीएल का 27वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच होना है. आज इन दोनों टीम्स का होगा आमना-सामना. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का अभी तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुला है और टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर भी कुछ इसी तरह का रहा है. चेन्नई को अब तक छह मैचों में से केवल एक मैच में जीत मिली है.
हेड टू हेड मुकाबले में MI का पलड़ा भारी
अगर बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड मुकाबलों की तो मुंबई काफी आगे नजर आती है। आईपीएल में अबतक ये दोनों टीमों ने 32 बार एक दूसरे के खिलाफ हुंकार भरी है।
जिसमें से 19 बार मुंबई ने बाजी मारी है, जबकि 13 बार चेन्नई जीत की हकदार बनी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 अप्रैल की रात को MI vs CSK के बीच ये फासला बढ़ता है या कम हो जाता है।
दोनों टीमों की Playing XI
संभावित एकादश मुंबई : रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, तिलक, सूर्यकुमार, पोलार्ड, फैबियन, जयदेव, अश्विन, बुमराह और थम्पी।
संभावित एकादश: उथप्पा, गायकवाड़, मोइन, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, तीक्षाना, प्रेटोरियस और मुकेश।
क्या है पिच का हाल
मुंबई और चेन्नई के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. इस पिच पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं. अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 160-170 का स्कोर बना दिया, तो गेंदबाज उसे डिफेंड कर सकते हैं.
(By: Vanshika Singh)