आईपीएल (IPL) 2022 के सीजन में लगातार 8 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली है। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इससे पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस सीजन का 44वां मैच खेला गया।
वहीं मुंबई इंडियंस की जीत पर टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन काफी खुश नजर आए और इस दौरान रिएक्शन देते हुए कहा कि टीम को फिलहाल एजकुट रहने की जरूरत है। सभी खिलाड़ियों को एक-दसूरे के साथ खड़ा रहते हुए आगे के मैच के लिए मनोबल बनाए रखना होगा।
इसके साथ ही ईशान के कहा कि ‘हमारे लिए यह आसान समय नहीं है, लेकिन हमें एक दूसरे का साथ देना है। अपनी तैयारियों पर फोकस करना है। क्रिकेट में यह सब होता रहता है। आप विकेट गंवाते हैं, रन बनाते हैं लेकिन आज सभी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाने के जज्बे के साथ उतरे थे। बउम्मीद है कि आने वाले समय में हम और मैच जीतेंगे’।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान ने छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 19.2 ओवर मेें ही मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 81 रन की साझेदारी की। जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराने में कामयाब हो गई.
(By: Vanshika Singh)