हाल ही में विश्व ऐथेलेटिक्स चैम्पियंशिप में भारत को कांस्य पदक जिताने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। शनिवार 23 जुलाई को विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उनकी कमर में चोट आ गई थी, इस चोट से वे ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें रिकवरी की जरूरत है जिस कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से उन्होने अपना नाम वापस ले लिया है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर का भाला थ्रो किया था, इस दौरान उनकी जांघ की मास्पेशियों में खिंचाव आ गया था।
विश्व चैंपियनशिप में रजद पदल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “चौथे थ्रो के दौरान मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुआ जिस वजह से मैं बाकी के थ्रो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया”

इस चोट के बाद भी उम्मीद यही थी कि नीरज चोपड़ा जल्द ही चोट से उबर कर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। नीरज चोपड़ा की रिकवरी नहीं हो पाई जिस कारण वे कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं दिखेंगे।
कौन लेगा नीरज की जगह –
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चोटिल होने के बाद कॉमनवेल्श गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में, विश्व चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहने वाले रोहित यादव और डीपी मनु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- जानें कैसे पकड़ी गई दिब्यांशी, 8 करोड़ की लुटेरी दुल्हन ने 2 दरोगा-2 बैंक मैनेजर समेत इन रईसों का किया शिकार
- भारत में ई-पासपोर्ट का नया युग: हाई-टेक चिप से लैस, वेरिफिकेशन होगा तेज़
- जितना पढ़ा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकी? योगी मंत्री रघुराज सिंह का विस्फोटक बयान!
- तकनीकी गड़बड़ी पर हनुमान जी को ठहराया जिम्मेदार ? SS राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज
- चुटकी भर सिंदूर ने खोली छात्रा के मर्डर की मिस्ट्री, जमीन से बाहर आई नाबागिल प्रियसी की लाश तो पकड़ा गया प्रेमी







