हाल ही में विश्व ऐथेलेटिक्स चैम्पियंशिप में भारत को कांस्य पदक जिताने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। शनिवार 23 जुलाई को विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उनकी कमर में चोट आ गई थी, इस चोट से वे ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें रिकवरी की जरूरत है जिस कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से उन्होने अपना नाम वापस ले लिया है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर का भाला थ्रो किया था, इस दौरान उनकी जांघ की मास्पेशियों में खिंचाव आ गया था।
विश्व चैंपियनशिप में रजद पदल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “चौथे थ्रो के दौरान मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुआ जिस वजह से मैं बाकी के थ्रो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया”

इस चोट के बाद भी उम्मीद यही थी कि नीरज चोपड़ा जल्द ही चोट से उबर कर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। नीरज चोपड़ा की रिकवरी नहीं हो पाई जिस कारण वे कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं दिखेंगे।
कौन लेगा नीरज की जगह –
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चोटिल होने के बाद कॉमनवेल्श गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में, विश्व चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहने वाले रोहित यादव और डीपी मनु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- लखनऊ में भारी बारिश के बीच गिरे विशाल पेड़ ने ली एक जान, 4 घायल
- मौलाना शाहबुद्धीन ने वक्फ को कहा करप्शन का अड्डा, योगी सरकार से से बंद करने को कहा…
- Smriti Irani:एक्ट्रेस से नेता और फिर टीवी पर वापसी जानिए उनके करियर की कहानी,संघर्ष और पहचान बनाने की लड़ाई
- Indore News:नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाई तबाही ,यमदूत बन सड़क पर दौड़ाया ट्रक तीन मरे 10 घायल मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
- यूपी के इस जिले में घूसे 500 तेंदुए और 43 इंसानों का किया शिकार, गुस्साए किसानों ने DFO ऑफिस में बांधे पालतू जानवर