हाल ही में विश्व ऐथेलेटिक्स चैम्पियंशिप में भारत को कांस्य पदक जिताने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। शनिवार 23 जुलाई को विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उनकी कमर में चोट आ गई थी, इस चोट से वे ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें रिकवरी की जरूरत है जिस कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से उन्होने अपना नाम वापस ले लिया है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर का भाला थ्रो किया था, इस दौरान उनकी जांघ की मास्पेशियों में खिंचाव आ गया था।
विश्व चैंपियनशिप में रजद पदल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “चौथे थ्रो के दौरान मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुआ जिस वजह से मैं बाकी के थ्रो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया”

इस चोट के बाद भी उम्मीद यही थी कि नीरज चोपड़ा जल्द ही चोट से उबर कर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। नीरज चोपड़ा की रिकवरी नहीं हो पाई जिस कारण वे कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं दिखेंगे।
कौन लेगा नीरज की जगह –
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चोटिल होने के बाद कॉमनवेल्श गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में, विश्व चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहने वाले रोहित यादव और डीपी मनु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- KGMU Violence Case: केजीएमयू बवाल पर सख्त हुए योगी, क्यों महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को किया तलब
- Angel Beggar: सड़कों पर ठंड से लड़ते लोगों को कंबल बांट किसने दिखाया बड़ा दिल, मोदी भी हुए मुरीद
- SIR Voter List Revision ने यूपी को दिखाया हकीकत का आईना, कैसे सामने आई पलायन की सच्चाई
- Smart Meter Balance Issue: पश्चिमी यूपी में स्मार्ट मीटर सिस्टम हुआ फेल ,13 जिलों में बिजली उपभोक्ता परेशान
- Atishi Video Case: किस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, क्या जानबूझ कर फैलाया गया एडिटेड वीडियो






