नई दिल्ली. वर्ल्ड कप का 6वां मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 99 रनों से जीत लिया है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम की ये दूसरी जीत है. इसी के साथ कीवी टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 की रनअप टीम थी और इस 2023 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इन्होंने इंग्लैंड को हराया था.
टॉस जीतकर नीदरलैंड ने चुनी गेंदबाजी
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 6वां मुकाबला खेला जा गया. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 322 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और नीदरलैंड को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वील यंग ने 70 रनों की पारी खेली और इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे रचिन रविंद्र ने 51 और टॉम लैथम के बल्ले से 53 रन निकला.
ये भी पढ़ें- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे सभी के नतीजे
पॉइंट टेबल में टॉप पर न्यूजीलैंड
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों ने कम से कम अपना 1-1 मुकाबला खेल लिया है और अब पॉइंट टेबल में सभी टीमों का रुख साफ तौर पर दिख रहा है. अगर टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत ने जीत से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड ने अपना पहला मैच गवां दिया है.