Vaibhav Suryavanshi : सोमवार का दिन राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया। आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव ने जैसे ही छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी चोट की परवाह किए बिना भावुक होकर खड़े हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया। यह क्षण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रशीद खान की गेंद पर रचा इतिहास
यह यादगार क्षण तब आया जब गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाज़ रशीद खान पारी का 11वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी ही गेंद पर वैभव ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार छक्का जड़ते हुए न सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी बना दिया।
यह भी पढ़ें : सास-दामाद की ‘लव स्टोरी’ का दूसरा अध्याय: अब बस्ती में सगाई टूटी, फिर सास…
इस उपलब्धि पर राहुल द्रविड़ अपनी सीट से उठे, हालांकि चोट के कारण वह लड़खड़ा गए लेकिन उनके चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ सीजन की शुरुआत से पहले ही चोटिल हो गए थे और वह अक्सर व्हीलचेयर पर नजर आते हैं। बावजूद इसके उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा और लगातार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
वैभव ने तोड़े कई रिकॉर्ड
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक और अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का तमगा हासिल कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हसन ईसाखिल (अर्धशतक) और विजय ज़ोल (शतक) के नाम था।
इसके अलावा वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का 2009 में बनाए गए 37 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यदि पूरे आईपीएल इतिहास की बात करें तो वैभव अब क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे तेज शतकवीर हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में शतक बनाया था।
छोटी सी उम्र में बने प्लेयर ऑफ द मैच
अपनी शानदार पारी के दम पर वैभव को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में इस पुरस्कार को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की शानदार जीत
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 209 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तूफानी रही। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले 12 ओवरों में ही लगभग लक्ष्य निपटा दिया। जब वैभव आउट हुए, तब टीम का स्कोर 166 रन (11.5 ओवर) था।
राजस्थान ने यह लक्ष्य महज़ 25 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।