नई दिल्लीः टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी -20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर रोहित एंड टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज टीम को 157 पर ही रोक दिया। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी एक वक्त मैच में फंसी हुई नजर आ रही थी।
रवि बिश्नोई ने अपने पहले डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। पहले ही मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज बैटिंग लाइन उप की कमर तोड़ दी। युवा लेग स्पिनर ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। भारत के लिए अपने पहले ही टी-20 मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले बिश्नोई केवल तीसरे स्पिन गेंदबाज बने।
रोहित शर्मा सबसे अधिक इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन चुके है। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर और हाफ़िज़ को पीछे छोड़ दिया है। मैच में भारतीय कप्तान ने 19 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
(उज्ज्वल चौधरी)