देहरादून: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। 14 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इन चुनावों में कुल 65.37 फीसदी लोगों ने मतदान किया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार चुनावों में महिलाएं पुरुषों पर ज्यादा भारी पड़ी। अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने वोटिंग में ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उत्तराखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के मुताबिक 14 फरवरी को राज्यभर में कुल 65.37 फीसदी पोलिंग हुई, जिनमें 62.60 फीसद पुरुषों ने मतदान किया जबकि महिलाएं ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकलकर आईं और 67.20 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पुरुषों के मुकाबले 4.60 फीसद महिलाओं ने ज्यादा वोट डाला। हालांकि इस बार 2017 के मुकाबले वोटिंग कम हुई।
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनपर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। जनता अपना फैसला दे चुकी है जो अब ईवीएम में कैद हो गया है अब राज्य में किसकी सरकार बनेगी और किसके दावे हवा हो जाएंगे इसका पता तो 10 मार्च को ही लगेगा, जब इन चुनावों को परिणाम आएगा।