रविंद्र जड़ेजा इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार ना उन्होने कोई अच्छी बल्लेबाजी की है, ना ही कोई अच्छी गेंद डाली है और ना ही कोई बढिया फील्डिंग की है…बल्कि इस बार जड़ेजा चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हे ताने मार रहैं और अलेके वो ही तानों का शिकार नहीं बन रहे हैं बल्कि BCCI भी बखूबी लोगों की आलोचना झेल रहा है।
दरअसल इस पूरे मामले के दो छोर हैं, एक छोर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली ODI और टेस्ट सीरीज है तो इसका दूसरा छोर है गुजरात में जहां इस वक्त विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्रिकेट में हम चुनाव की बात क्यों कर रहे हैं तो जनाब ठहरिए इसके पीछे वजह भी रविंद्र जड़ेजा ही हैं। दरअसल इन चुनावों में गुजरात के जामनगर सीट से रविंद्र जड़ेजा की पत्नि रिवाबा जड़ेजा भी चुनाव लड़ रही हैं।
अब मामला फंस गया टाइमिंग का क्योंकि जब भारतीय टीम को बांग्लादेश के लिए रवाना होना था, ठीक उसी वक्त गुजरात में चुनाव चरम पर थे अब दोनों चीजों के एक साथ होने से जड़ेजा धर्मसंकट में फंस गए। एक तरफ पत्नी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी करना है तो दूसरी तरफ चोट से उबरने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेलकर टीम को जीत भी दिलानी है, लेकिन दोनों काम एक साथ तो हो नहीं सकते तो जड़ेजा सिर्फ एक काम ही कर सकते थे। काफी सोचने विचारने के बाद जड़ेजा ने शायद देश की जीत से ज्यादा महत्व पत्नी की सीट को दिया और BCCI ने उन्हें बांग्लादेश जाने वाली टीम से हटा दिया और शाहबाज अहमद को उनके स्थान पर टीम में शामिल कर दिया गया। BCCI ने जड़ेजी को रिप्लेस करने का कारण ये बताया कि वे अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। जैसा BCCI ने बताया वैसा ही लोगों ने मान लिया लेकिन फिर शुरू होता है चुनावी दंगल और इस दंगल में पत्नी को सपोर्ट करने उतरे रविंद्र जड़ाजा या यूं कहें चोटिल रविंद्र जड़ेजा, वो खिलाड़ी जो भारत के लिए मैच खेलने के लिए चोटिल था वहीं खिलाड़ी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए एकदम हष्टपुष्ट हो गया। दिन रात BJP उम्मीदवार अपनी पत्नी रिवाबा जड़ेजा को चुनाव में जिताने के लिए रविंद्र जड़ेजा खूब मेहनत करते नजर आए। कुछ समय तो सब ठीक चला लेकिन फिर लोगों की नजर जड़ेजा पर पड़ी और सभी उनपर और BCCI पर आरोप लगाने लगे कि चुनावों में प्रचार के लिए ही जड़ेजा को बांग्लादेश दौरे से छुट्टी दी गई है।
जड़ेजा के ना होने से टीम को नुकसान
हाल ही में भारतीय टीम ODI रैंकिग में नंबर 3 पर थी, न्यूजीलैंजड में हार के बाद अब नंबर 4 पर खिसक गई है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैच जीतने से टीम की रेटिंग और पाइंट दोनों बढते। रविंद्र जड़ेजा टीम के वो ऑलराउंडर हैं जिनका रिप्लेसमेंट मिलना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि उनकी गैरहाजरी में टीम में कोई भी खिलाड़ी उन्हे पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर पाया। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ेजा का ना होना टीम को भारी पड़ सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ ये होगी भारतीय ODI टीम –
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
भारत और बांग्लादेश के बीच इस टूर पर 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।