RCB vs RR 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला IPL 2022 का 39वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडिय (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जायेगा. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें आज टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी तब RCB ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स आज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के नेतृत्व में आरसीबी से दोबारा टक्कर लेने के लिए आमने सामने होगी.
राजस्थान का दबदबा है भारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। जोस बटलर टॉप ऑर्डर में चलते आ रहे है और मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन व शिमरोन हेटमायर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है और आज आरसीबी को मात देने के लिए राजस्थान रॉयल्स अपने दमदार खिलाडियों के साथ मैदान में अपना रुतबा कायम कर सकती है.
जोस बटलर इस समय फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल दिखाई पड़ता है। बटलर ने मौजूदा आईपीएल में तीन शतक जमाए हैं और देवदत्त पडिक्कल अपने सीनियर बटलर का अच्छा साथ निभा रहे हैं। पडिक्कल भी फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर इस टीम से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकती है.
पॉइंट्स टेबल में भी आगे
राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इतने ही अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. रन रेट बेहतर होने के कारण राजस्थान आरसीबी से ऊपर है. कृष्णा के अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए तैयार है. चहल के पास अभी पर्पल कैप है. वो सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होगी, जो पिछले 2 मैच में गोल्डन डक आउट हुए. आरसीबी को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान ने पिछला मुकाबला जीता था. सम्भवता आज के मुकाबले में राजस्थान भायो का पलरा काफी दमदार दिखाई पड़ता है।
(By:Abhinav Shukla)