IND vs ENG Test Series 2025 : शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाज़ी के तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। पहले टेस्ट में शतक और फिर दूसरे टेस्ट में पहले दोहरा शतक (269 रन) और दूसरी पारी में एक और शतक (161 रन) जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। अब तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय खेमे की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या गिल लॉर्ड्स के उस 35 साल पुराने ‘सिलसिले’ को तोड़ पाएंगे, जहां कोई भारतीय कप्तान 50 रन से ज्यादा नहीं बना सका है।
जोफ्रा आर्चर की वापसी
चार साल बाद इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट खेला था और उस मैच में शुभमन गिल उनका शिकार बने थे। टेस्ट क्रिकेट में अब तक गिल और आर्चर का आमना-सामना 28 गेंदों का रहा है जिसमें दो बार गिल को पवेलियन लौटना पड़ा है और वह महज 18 रन ही बना सके हैं। इस पृष्ठभूमि में लॉर्ड्स टेस्ट और भी खास बन जाता है, जहां गिल के सामने एक साथ दो बड़ी चुनौती खड़ी है—एक तरफ खुद को साबित करने का दबाव और दूसरी ओर आर्चर की गति व सटीकता।
लॉर्ड्स का ‘भारतीय कप्तान’ रिकॉर्ड
लॉर्ड्स का मैदान भारतीय कप्तानों के लिए कुछ खास फलदायी नहीं रहा है। पिछले 35 वर्षों में कोई भी भारतीय कप्तान इस मैदान पर टेस्ट की एक पारी में 50 रन तक नहीं बना पाया है। गिल के पास अब यह मौका है कि वह इस लंबे इंतज़ार को खत्म करें। उनकी हालिया लय को देखकर उम्मीदें ज़रूर बनी हैं।
गिल बनाम इंग्लैंड का रिकॉर्ड्स :
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल अब तक 12 टेस्ट की 22 पारियों में 1177 रन बना चुके हैं।
उनका औसत 58.85 का है, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 5 टेस्ट में 673 रन बनाए हैं।
लॉर्ड्स में वो पहली बार टेस्ट खेलने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : सोना-चांदी हुए सस्ते! जानिए 10 जुलाई 2025 को आपके शहर…
तीसरे टेस्ट को लेकर क्या है अपडेट ?
जैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्रायडन कार्स
जोफ्रा आर्चर
शोएब बशीर
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
करुण नायर
शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
रविंद्र जडेजा
नितीश कुमार रेड्डी
आकाश दीप
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
जसप्रीत बुमराह
गिल की कप्तानी में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्या गिल एक और इतिहास रचकर 35 साल पुरानी बाधा को पार कर पाते हैं, या फिर जोफ्रा आर्चर की वापसी उनके सफर में रोड़ा बन जाती है।