नई दिल्ली. वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. दरअसल टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 428 रन बना दिए हैं. जो कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
डिकॉक ने टीम को दिलाई तेज-तर्रार शुरुआत
बता दें कि साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेंबा बवुमा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. डिकॉक ने 84 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें इन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं बावुमा मात्र 8 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए डुसेन उतरे थे. इन्होंने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रनों की शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न
टीम की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका के लिए चौथे नंबर ऐडन मार्कम बल्लेबाजी के लिए आए. मार्कम ने 54 गेंदों पर106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत में क्लासेन, डेविड मिलर और मार्क्रो ने छोटी लेकिन जूरूरी पारी खेलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 428 रन बनाकर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 6 विकेट से अपने नाम कर किया है. पूरी अफगानिस्तान 37.2 ओवर में अपने सारे विकेट को दिए और सिर्फ 156 रन ही बना सकें. जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.