SRH vs RR IPL 2025 : रियान पराग ने किया धमाल, श्रेयस को पीछे छोड़ कोहली-रैना के क्लब में बनाई जगह

SRH vs RR IPL 2025 :  आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच.....

SRH vs RR IPL 2025 : आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच 18वें सीजन का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी नए कप्तान रियान पराग के हाथों में है। इस दौरान रियान पराग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल में किसी भी टीम के कप्तान बनने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, और उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है।

रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है, क्योंकि सैमसन की अंगुली की सर्जरी हुई थी और उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। इस वजह से शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है।

रियान पराग ने किया धमाल

इस रिकॉर्ड के साथ, रियान पराग अब आईपीएल में किसी भी टीम का नेतृत्व करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। पराग ने 23 साल 133 दिन की उम्र में हैदराबाद की कप्तानी की शुरुआत की, जबकि श्रेयस अय्यर ने 23 साल 142 दिन की उम्र में केकेआर की कमान संभाली थी।

वहीं, आईपीएल में सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2011 में 22 साल 187 दिन की उम्र में आरसीबी की कप्तानी की थी। इसके बाद दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं।

Exit mobile version