कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इस बार महिला क्रिकेट टीमें भी भाग लेंगी, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी खेलेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिघम में हो रहा है जिस कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड गई हुई है। इस टीम में भारतीय युवा और ताबड़तोड़ बल्लेबाड शिफाली वर्मा भी हैं। शिफाली वर्मा कितनी शानदार खिलाड़ी हैं, इस बात का अंदाजा उनकी वर्ल्ड वाइड फैन फॉलोइंग को देखकर लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी उनकी मुरीद हैं।
हाल ही में शिफाली को लेकर मिताली के बारे में बात की और कहा कि वे पीढियों में एक बार आने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं जिसमें किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है।
मिताली ने कहा कि मैंने शेफाली को भारतीय रेलवे के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था, उसने अर्धशतक जड़ा था लेकिन मैं ऐसी खिलाड़ी की झलक देख सकती थी जो अपनी सिर्फ एक पारी से पूरे मैच को बदल सकती थी। उन्होंने कहा कि जब वह चैलेंजर ट्राफी के पहले सत्र में वेलोसिटी के लिए खेली तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलती है। बाउंड्री के बाहर शाट मारने की क्षमता और अपनी मर्जी से छक्के मारने की क्षमता।
मिताली राज ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 18 साल शेफाली वर्मा के शाट में जिस तरह की ताकत होती है उससे मिताली राज काफी हैरान हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के 100 परर्सेंट ‘क्रिकेट पोडकास्ट’ पर कहा कि मैं उसके खेल की बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने देखा है कि वह ऐसी खिलाड़ी है जिसमें किसी भी आक्रमण या किसी भी टीम के खिलाफ भारत को अकेले दम पर जीत दिलाने की क्षमता है।