नई दिल्लीः हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप से सीरीज अपने नाम कर ली और आज से टी-20 सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत की टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। के एल राहुल के चोटिल होने के कारण उन्हें सीरीज से बाहर रखा गया है, ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं।
भारत को वेस्ट इंडीज से 5 साल से टी-20 सीरीज में हार नहीं मिली है । वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी-20 सीरीज में भारत को हराया था। पिछले 5 सालो से वेस्ट इंडीज टीम इंडिया को नहो हरा पायी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी-20 सीरीज में भारत को हराया था। 5 सालों में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज नहीं हरा पाई है।
वन डे सीरीज में बुरे तरीके से हारने के बाद कायरण पोलार्ड की टीम टी-20 सीरीज में अपनी दावेदारी दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। टीम के पास होल्डर के अलावा ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और पोलार्ड जैसे आलराउंडर मौजूद हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)