टी-20 विश्व कप में 2 नवंबर को एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमाचक मैच हुआ, इस मैच में गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग हर एक चीज काफी अच्छी हुई मैच में काफी उतार चढाव भी आए यहां तक कि बारिश के कारण मैच 1 घंटे के लिए रोकना भी पड़ा लेकिन अंत में भारतीय टीम ने 5 रनों से बांग्लादेश को मात दे दी। भारत ने अपने 20 ओवरों में 184 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में बारिश के चलते बांग्लादेश को 151 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में वे सिर्फ 146 रन बना सके और भारत ने 5 रनों से मैच जीत लिया। मैच के हीरो रहे विराट कोहली जो बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद रहे और उन्होने 64 रन बनाए।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच हाइलाइट्स
टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, शुरूआत में ही कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदे खेलकर और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली जिन्होने केएल राहुल के साथ मिलकर कुल 67 रनों की पार्टनरशिप की। इस मैच से पहले तक फ्लॉप चल रहे राहुल ने इस मैच में 32 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया और फिर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रनों की छोटी और असरदार पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत की ओर से दूसरे छोर पर कोहली के साथ कोई ठीक से नहीं टिक पाया।हार्दिक पांड्या पांच रन, दिनेश कार्तिक सात रन और अक्षर पटेल सात रन बनाकर आउट हो गए। अंत में कोहली को अश्विन का साथ मिला अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए। कोहली 44 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने तीन विकेट लिए। वहीं, कप्तान शाकिब ने दो विकेट लिए। भारत ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
जीत रही थी बांग्लादेश
185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरूआत से ही अच्छा खेली, शुरूआती 7 ओवरों में टीम ने कोई विकेट नहीं खोया था और 67 रन बना लिए थे, लेकिन तभी तेज बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और करीब 1 घंटे के बाद बारिश बंद हुई तो डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, बांग्लादेश को 16 ओवर में जीत के लिए 151 रन का टारगेट मिला। अब बांग्लादेश को नौ ओवर में 85 रनों की और जरुरत थी और बांग्लादेश के हाथों में 10 विकेट थे, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी कर मैच पलट दिया।
मैच के दूसरे हाफ में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर ही तोड़ कर रख दी। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी की कमान अर्शदीप के हाथों में थी। इस ओवर में उन्होंने 14 रन दिए। इस तरह टीम इंडिया ने पांच रन से मैच जीत लिया। बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
अब क्या है पाइंट्स टेबल का हाल
इस जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में 6 पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है, दूसरे स्थान पर 5 पाइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका है, तीसरे स्थान पर 4 अंकों के साथ बांग्लादेश है, लिस्ट में चौथे स्थान पर जिम्बाबवे की टीम है इसके बाद पांचवे नंबर पर पाकिस्तान और छठे नंबर पर नीदरलैंड्स की टीम है।