IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया photo

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक आखिरी सीरीज खेलना है. ये श्रृखंला मजबूत ऑस्ट्रलिया टीम के खिलाफ है. ये तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.

एशिया कप का फाइनल जीता भारत

वर्ल्ड कप से ठीक पहली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेलनी है. हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया है. इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से मात दिया. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है.

5 अक्टूबर से वर्ल्डकप की शुरुआत

बता दें कि 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृखंला खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है.

3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत ऑस्ट्रेलिया श्रृखंला का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. शुरुआत दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. तीसरे मैच में ये सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ भारत का ‘सिराजनामा’, कभी नहीं टूटने वाला बनाया ऐसा रिकॉर्ड…!

पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Exit mobile version