Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शख्स ने अर्शदीप सिंह को बोला ‘गद्दार’, फिर खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिक्शन..

शख्स ने अर्शदीप सिंह को बोला ‘गद्दार’, फिर खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिक्शन, देखिए Video

बीते दिन भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में भारत को हार मिली है। इसी हार के साथ भारतीय टीम के एशिया कप-2022  के फाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो गए है। इस मैच का आखिरी ओवर लगातार ट्रोल हो रहे तेज गेंजबाद अर्शदीप सिंह ने डाला। मैच में अर्शदीप ने जी जान लगा दी। पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच ड्रॉप के बाद से खिलाड़ी निशाने पर थे।

टीम बस में जा रहा था अर्शदीप

इस दौरान अर्शदीप सिंह का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि सिंह होटल से टीम बस में जा रहे हैं और तबहि एक शख्स खिलाड़ी को गद्दार कह रहा है। जिसके बाद अर्शदीप सिंह उन्हें थोड़ी देर तक बस में खड़े होकर घूरते हैं।

https://twitter.com/djkaur101/status/1567429415168258050?s=20&t=MB-NKA5XXPZ5-Vmfih886w

शख्स के ऐसा बोलते ही टीम बस के पास मौजूद स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार अर्शदीप को गद्दार कहने पर युवक पर भड़क उठता है। जर्नलिस्ट कहते है कि अर्शदीप एक भारतीय खिलाड़ी हैं और आप उसके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं शख्स के इस तरह का शब्द प्रयोग करने पर सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट हो जाते है और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों शख्स को पकड़कर टीम बस से दूर ले गए।

दोनोंं मैचों में आखिरी ओवर तक गया खेल

बवाल तब शुरू हुआ जब अर्शदीप से भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान कैट छूटा। इसका खामियाजा ये हुआ कि एशिया कप-2022 में सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के आसिफ अली का कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ा और इंडिया यह मैच हार गई। जिसके बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया गया।

लेकिन भारतीय टीम ने अर्शदीप पर विश्वास जताते हुए उसका साथ दिया। विराट के बाद में रोहित शर्मा ने खुलकर कहा कि कैच ड्रॉप होना गेम का हिस्सा ही है। ऐसे में किसी पर भी निशाना साधना सही नहीं है। बड़े मैचों में गलती होती रहती है खिलाड़ी का काम है गलतियों से सीखना और उनपर काम करना।

हालांकि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ भारत को हार मिली। लेकिन दोनों ही मैचों में गेम आखिरी ओवर तक गया। अर्शदीप ने मैच में अपनी जी जान लगा दी। दोनों ही मैच में आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने ही फेंका था। अर्शदीप को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 6 रन बचाने थे और श्रीलंका के खिलाफ 7 रन। वह दोनों मैचों में ही खेल को पांचवीं बॉल तक ले गए।

ये भी पढ़े-Karnataka: ‘डूबने वाले कई तरह से डूबते है, लोग बारिश में डूब रहे हैं, मंत्री जी नींद में डूबे हैं’ Congress का Bjp नेता पर तंज

Exit mobile version