World Cup: वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी मचाएगा तबाही, गंभीर ने सबको चौंकाया

वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी मचाएगा तबाही, गंभीर ने सबको चौंकाया photo

नई दिल्ली। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम बताया है तो वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा.

वर्ल्ड कप में आग लगाएंगे बाबर

वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य गौतम गंभीर ने बताया है कि, पाकिस्तानी क्रिकेट बाबर आजम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में आग लगा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, मैनें कई खिलाड़ियों को देखा, जिनके पास बल्लेबाजी करने के लिए काफी समय होता है, लेकिन बाबर आजम की क्षमता बहुत ही अलग स्तर की है.

भारतीय टीम को दिया गुरुमंत्र

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को एक गुरुमंत्र दिया है. उन्होंने बताया है कि अगर भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करना है, तो उसको एक काम करना होगा. उन्होंने बताया कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतनी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

यह भी पढ़े:- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, समर्थन में 454 वोट, 2 विरोध में

इस तरह वर्ल्ड कप जीतेगा भारत

गौरतलब है कि गंभीर ने आगे बताया कि जब साल 2007 में हमने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दिया था और जब साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तो, इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने फिर से कंगारूओं को मात दी थी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है. अब सीरीज का दूसरा मैच 24 दिसबंर को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version