Asia Cup: भारत का ये स्टार ऑलराउंडर चोटिल, फाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका

भारत का ये स्टार ऑलराउंडर चोटिल, फाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका

भारत का ये स्टार ऑलराउंडर चोटिल, फाइनल से पहले टीम को तगड़ा झटका

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के फाइनल से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. दरअसर भारत का एक स्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ औपरचारिक मुकाबले में चोटिल हो गया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के फाइनल में खेलने पर संदेह है.

इस ऑलराउंडर ने खेली शानदार पारी

बता दें कि एशिया कप 2023 के 15 सितबंर का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली उन्होंने शानदार शतक लगाया. उनके अलावा सिर्फ एक बल्लेबाज स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ही पूरे लय में दिखाई दिए. अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 42 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि अक्षर पटेल टीम को जीत नहीं दिला पाए.

फाइनल नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल!

अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते समय इतने अच्छे लय में दिख थे, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इकलौते भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने रन ऑफ बॉल से स्कोर किया. इसके अलावा उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन देकर 1 विकेट भी चटकाए. एक रिपोर्ट की माने तो अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं और उनके फाइनल में खेलने की संभावना काफी कम है.

6 रनों से हारी भारतीय टीम

गौरतलब है कि भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 265 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया और भारत को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया.

Exit mobile version