UP T20 Final : यूपी टी-20 लीग का फाइनल आज अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला मेरठ मावरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला जाएगा। काशी रुद्रास शानदार फॉर्म में है और दोबारा चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। वहीं, गत विजेता मेरठ मावरिक्स पिछली हार का बदला लेकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहेगा।
काशी रुद्रास का दमदार प्रदर्शन
कप्तान करन शर्मा और उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। करन शर्मा ने 11 मैच में 45.40 की औसत से 454 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी ने भी सबको प्रभावित किया। टीम की गेंदबाजी भी मजबूत है। शिवम मावी ने 9 मैच में 14.50 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। अटल बिहारी राय ने 11 मैच में 18.05 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। इसके अलावा पेसर सुनील कुमार ने 11 मैच में 14.23 की औसत से 13 विकेट लिए। स्पिनर कार्तिक यादव ने 11 मैच में 15.92 की औसत से 12 विकेट लेकर अहम योगदान दिया। टीम का संतुलन उन्हें खिताब जीतने में मदद कर सकता है।
मेरठ मावरिक्स की चुनौती
मेरठ मावरिक्स की टीम से रिंकू सिंह के न खेलने की कमी खलेगी, लेकिन टीम मजबूत है। रिंकू एशिया कप में शामिल होने गए हैं। इसके बावजूद टीम ने दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ फॉल्कंस को हराकर अपनी ताकत दिखाई। बल्लेबाजी में स्वास्तिक चिकारा ने 12 मैच में 33.64 की औसत से 370 रन बनाए हैं। रितुराज शर्मा ने 35.40 की औसत से 354 रन बनाए। कप्तान माधव कौशिक ने 12 मैच में 35 की औसत से 280 रन बनाकर गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी ने 10 मैच में 16.82 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। विजय कुमार ने 12 मैच में 21.94 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। जीशान अंसारी ने 12 मैच में 23.33 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
दोनों कप्तानों का विश्वास
करन शर्मा ने कहा कि टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। फाइनल का कोई दबाव नहीं है और पूरी टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। सभी खिलाड़ी फिट हैं और मुकाबले के लिए तैयार हैं। वहीं, माधव कौशिक ने कहा कि रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी टीम के लिए समस्या नहीं है। सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है और वे खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए बड़ा मौका है। जीत का जश्न और हार का गमसब कुछ इस रोमांचक मैच में देखने को मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv