UP T20: लखनऊ फाल्कन्स ने नोएडा किंग्स को 7 विकेट से हराया, समर्थ बने मैन ऑफ द मैच

यूपी टी-20 लीग के 18वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने नोएडा किंग्स को 7 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। समर्थ सिंह की 55 रनों की पारी रही मैच की खासियत, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

UP T20

UP T20 League: इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के 18वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने नोएडा किंग्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। कम स्कोर वाले इस रोमांचक मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। नमी वाली पिच पर UP T20 दोनों टीमों के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेल दिखाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ फाल्कन्स के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है। समर्थ सिंह को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। नोएडा किंग्स की बल्लेबाजी लगातार दबाव में रही और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी।

UP T20 League:कानपुर सुपरस्टार्स को आखिरकार मिली पहली जीत ,काशी रुद्रास ने किसको हराकर अपनी धमक रखी बरकरार

नोएडा किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। पहले ही UP T20 ओवर में अनिवेश चौधरी रन-आउट हो गए। इसके बाद अभिनंदन सिंह और पर्व सिंह ने नोएडा के शीर्ष क्रम को सस्ते में निपटा दिया। टीम ने 13वें ओवर तक मात्र 52 रन पर सात विकेट गंवा दिए। हालांकि, करण शर्मा और प्रशांत वीर ने आठवें विकेट के लिए 44 गेंदों में 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लखनऊ फाल्कन्स को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला। शुरुआत में टीम ने सतर्क बल्लेबाजी की, लेकिन मध्यक्रम में समर्थ सिंह और प्रियम गर्ग की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। समर्थ ने 31 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें दो छक्के और सात चौके शामिल थे। मोहम्मद सैफ ने अंत में आकर्षक शॉट्स खेलकर जीत सुनिश्चित की।

संक्षिप्त स्कोर:

नोएडा किंग्स – 139/9 (करण शर्मा 43, प्रशांत वीर 37; मोहम्मद शिबली 3/38, अभिनंदन सिंह 2/17)
लखनऊ फाल्कन्स – 140/3 (समर्थ सिंह 55, प्रियम गर्ग 29; नमन तिवारी 2/33, करण शर्मा 1/30)

लखनऊ फाल्कन्स ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

Exit mobile version