Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Virat Kohli 166 vs SL:एक पारी में विराट ने तोड़े इतने सारे रिकॉर्ड, जल्द ही सचिन को भी पीछे छोड़ देंगे कोहली

Virat Kohli 166 vs SL:एक पारी में विराट ने तोड़े इतने सारे रिकॉर्ड, जल्द ही सचिन को भी पीछे छोड़ देंगे कोहली

15 जनवरी 2023, इतिहास इस तारीख को शायद कभी नहीं भूल पाएगा। इसकी वजह है क्रिकेट के किंग विराट कोहली की वो रनों की बरसात जो उन्होने तिरूवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखरी मैच में की।

ये मैच जिसने भी देखा वो खुश भी हुआ और भावुक भी। खुश उन शॉट्स को देखकर जो विराट कोहली ने मैदान के चोरों तरफ लगाए और भावुक उस पल को देखकर जब विराट ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज 150 लगाया।

श्रीलंकाई गेंदबाज त्राहिमाम पे त्राहिमाम कर रहे थे लेकिन किंग कोहली ने किसी को नहीं बक्शा, उन्होने एक एक करते सभी गेंदबाजों की वो पिटाई की जो वे ताउर्म नहीं भूलेंगे।

विराट ने इस पारी में 110 गेंदों में कुल नाबाद 166 रन बनाए जिसके लिए उनके बल्ले से 8 छक्के और 13 चौके निकले। विराट की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है और सबकी वजह अलग-अलग है क्योंकि इस 166 रनों की पारी से विराट कोहली ने अनेक कीर्तिमान अपने नाम किए।

1. कोहली की सर्वश्रेंष्ठ पारी-

ये पारी विराट कोहली के वनडे करियर की सबसे दूसरे सर्वश्रेष्ट पारी थी क्योंकि इससे पहले 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में विराट ने नाबाद 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।

2. छक्कों की लाइन लगाने वाले विराट

Image- BCCI(Twitter)

 इस पारी में विराट कोहली ने छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी इससे पहले विराट ने अपनी किसी भी पारी में इतने छक्के नहीं लगाए थे बता दें विराट चौकों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं मगर श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी को विराट के सिर पर शायद छक्के सवार थे विराट ने कुल 8 छक्कों से पूरे स्टडियम के लोगों का मनोरंजन किया जिसमें से एक तो MS Dhoni के Helicopter शॉट जैसा ही शॉट था।

3. सबसे तेज 150

 विराट कोहली ने इस पारी में मात्र 106 गेंदों में 150 रन पूरे कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। पहले नंबर पर ईशान किशन हैं जिन्होन हाल ही में बांग्लादेश के खिसाफ मात्र 103 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे।

4. स्ट्राइक रेट ऐसे बढाते हैं –

Image- BCCI(Twitter)

शतक तक विराट कोहली बड़े आराम से खेल रहे थे लेकिन शतक के बाद तमाम लोगों को एक ही मैच में दूसरा विराट कोहली नजर आया।

विराट ने 85 गेंदों में अपना 45वां वनडे और 74वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। शतक के बाद विराट ने अपना खेल पूरी तरह बदल दिया था। जहां पहले 100 विराट ने 85 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ बनाए थे वहीं 100 के बाद विराट ने गियर बदला और मात्र 25 गेंदों में 66 रन बनाए जिसके लिए उन्होने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। यानी 100 तक विराट का स्ट्राइक रेट जहां 117.6 का था वहीं शतक के बाद यही स्ट्राइक रेट 264 का हो गया था।

5. भारत ने बनाया वनडे का महारिकॉर्ड

Image- BCCI(Twitter)

मैच की पहली पारी में किंग कोहली ने तो सारा काम कर ही दिया था लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज, कुलदाप यादव और मोहम्मद शमी ने सोने पर सुहागा जड़ दिया। बता दें भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को  73 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद 317 रनों के सबसे बड़े अंतर से भारत ने इस मैच को अपने नाम किया। 317 रनों की ये जीत वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 2008 में 290 रनों की जीत हासिल की थी।

6. अब जल्द विराट के नाम होगा सचिन का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं जिनके आस पास भी विराट कोहली को छोड़कर दुनिया का कोई और खिलाड़ी नहीं है। विराट कोहली इस शतक के साथ वनडे में 46 शतक जड़ चुके हैं यानी अब वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 4 ही शतक लगाने हैं जो कि उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि जल्द ही हो जाएगा।

Exit mobile version