T20 विश्व कप 2022 खत्म हो चुका है, इंग्लैंड की टीम दूसरी बार विश्व चैंपियन बन चुकी है लेकिन इस साल के T20 विश्व कप की यादें कहीं ना कहीं हम सभी के जहन में दरूर रहेंगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी लगभग 1 महीने बाद 23 अक्टूबर की उस शाम को याद किया है जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। 92000 से भी ज्यादा लोंगों की उपस्थिति में लगभग हारे हुए मैच को विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जिताया था।

इस शाम की खास पारी और खास याद को याद करते हुए अब विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उस शाम की एक तस्वीर के साथ विराट ने लिखा है “23 अक्तूबर 2022 हमेशा मेरे दिल में खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो।
अंत तक लड़कर भारत ने जीता था मैच-

इस मैच में काफी सारे उतार-चढाव आए थे टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। भारत को जीत आसान लग रही थी लेकिन पाकिस्तान की खूंखार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिया। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज राहुल और रोहित मजज 4-4 रन बनाकर ढेर हो गए, इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी मात्र 15 रन बनाकर चलते बने, मगर उस शाम विराट कोहली शायद अलग ही मूड से आए थे, उन्होने एक तरफ से पारी को संभाले रखा और बाद में जाकर हार्दिक पांड्या ने भी उनका साथ दिया। मैच विनिंद शॉट भले ही अश्विन ने लगाया हो मगर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने बड़ी मशक्कत से भारत को ये मैच जिताया था। विराट ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली वहीं हार्दिक ने 40 रन बनाए।