21 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2021 (Malik 2021) में अपनी गेंदबाजी की रफ़्तार से दिग्गजों को कायल बना दिया हैं. वह आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेकने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर किया। इस मेडन ओवर में मलिक ने न केवल 3 विकेट निकाले, बल्कि एक रन आउट भी किया। ऐसा पहली बार हुआ IPL में कि किसी पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे।
सोशल मीडिया ने भी अपनी रफ़्तार कस ली है, फेंस ने उन्हें “तुफान” के नाम से समबोधित किया है.
आखिर कौन है उमरान मलिक (Umran Malik) ?
उमरान मलिक का जन्म 22 नवम्बर 1999 (श्रीनगर) को एक सामान्य परिवार में हुआ। इनके पिता जी अब्दुल मलिक की फल और सब्जियों की एक दुकान है। उमरान मलिक ने चार-पाँच साल पहले ही क्रिकेट में अपना केरियर शुरू किया। काफी विपरीत परिस्थितियों में मलिक टेनिस बॉल से खेलते—खेलते अपना कैरियर बना चुके है।
हैट्रिक चूकने के बावजूद रचा इतिहास
इन्हें सबसे पहले जम्मू में अंडर-19 ट्रायल के लिए चुना गया था। इसके बाद वे जम्मू कश्मीर टीम में चुने गए। जम्मू कश्मीर के अनुभवी कोच परवेज रसूल और इरफान पठान ने इनकी काफी सहायता की। परवेज रसूल कहते है, ‘उमरान मलिक की बॉलिंग से हमारी जूनियर खिलाड़ी डरते थे।’
इन्होंने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इन्होंने आइपीएल 2021 में सनराइज हैदराबाद टीम में डेब्यू किया और पहले ही मैच में 151 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डालकर सबको हैरत में डाल दिया। मलिक ने आइपीएल में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज गेंद डाली।
भारतीय युवा पेसर उमरान मलिक को अगर तूफान कहें तो गलत नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल-2022 के 28वें मुकाबले के आखिरी ओवर में अपनी रफ्तार से विपक्षी टीम को घुटने पर ला दिया। उन्होंने इस ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए, जबकि एक अन्य बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस तरह पारी के आखिरी ओवर में 4 बल्लेबाज आउट हुए, जो IPL इतिहास में पहली बार हुआ। मैच में उमरान ने 4 ओवर में एक मेडन रखते हुए 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
अपनी इस शानदार पारी के वजह से उमरान काफी चर्चे में आ चुके हैं, शशि थरूर, हरभजन सिंह जैसे बड़े दिग्गजों ने ट्वीट करके काफी प्रसंशा की है.
इस गेंदबाज ने सितंबर के पहले सप्ताह में जब सनराइजस हैदरबाद स्क्वॉड के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी होगी तो शायद ही सोचा होगा कि इसे आईपीएल 2021 में खेलने का मौका मिलेगा। देखते ही देखते एसआरएच टीम में बतौर नेट बोलर शामिल उमरान मलिक (Umran Malik) को मेन टीम में जगह मिल गई।
हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) दुबई पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटव पाए गए थे। जिसके बाद उमरान को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद ने मुख्य टीम में शामिल किया। 21 वर्षीय उमरान को आईपीएल 2021 के यूएई लेग के शुरुआती मैचों में जगह नहीं मिली।
रविवार को केकेआर के खिलाफ इस बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला। जम्मू के गुज्जर नगर से आने वाले इस बोलर ने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से दिग्गजों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
मलिक ने अपने पहले ओवर में ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसे देख कॉमेंटटर भी हैरान रह गए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 145, 141.5, 150, 147, 143, 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी।
दाएं हाथ के उमरान इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय भी बन गए। उमरान के इस गेंद का सामना केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किया। यही नहीं इस युवा पेसर ने अपने तीसरे ओवर में 151.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डाली जो उनकी सबसे तेज गेंद रही।
इस गेंद के सामने नीतीश राणा (Nitish Rana) थे। उमराव ने इस गेंद पर राणा को रक्षात्मक शॉट खेलने पर मजबूर किया। उमरान ने एक और गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। अपने चार ओवर के कोटे में उमरान को कोई विकेट तो नहीं मिला। उन्होंने इस दौरान 27 रन दिए। इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से अपने नाम किया। उमरान ने इस मैच से पहले सिर्फ 2 घरेलू मैच खेला था।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकट टीम में उमरान मलिक
जम्मू-कश्मीर के चर्चित तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के खत्म होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही रुकेंगे। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इनको सिलेक्ट किया है। विशेष बात ये है कि अभी इन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकट टीम का नेट बॉलर के रूप में चुना है।
(By: Abhinav Shukla)