नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 8 अगस्त यानी आज खेला जाएगा. शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारत और वेस्टइंडीज दोनों क्रिकेट टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग -11 उतारेंगी.
भारत के टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन
पहला दो मुकाबला हारने के बाद तीसरे टी-20 में भारतीय चयनकर्ता और कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं. बल्लेबाजी के शीर्षक्रम में ईशान किशन और शुभमन गिल ने कुछ खास नहीं किया है, ऐसे में आज के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं.
मैच हारने पर सीरीज से धोना पड़ेगा हाथ
बता दें कि 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत सीरीज का तीसरा मुकाबला गंवाती है, तो टीम इंडिया को 5 मैचों की श्रृखंला से हाथ धोना पड़ेगा. कैरिबियाई टीम अभी सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है.
शाम 8 बजे से शुरु होगा मुकाबला
गौरतलब है कि मैच शुरु होने का समय शाम 8.00 बजे का है. टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.30 बजे उछाला जाएगा. ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. टी-20 मैच का प्रसारण टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इसके अलावा आप इसको जियो सिनेमा एप पर भी इसको लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, चहल और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, पूरन, रोवमैन पॉवेल, हेटमायर, होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय.