- आईजी के सत्यनारायण ने एसपी के साथ अधिकारियों के संग की बैठक
- चुनाव प्रबंधन, निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव कराए जाने को लेकर की बैठक
- सीमावर्ती क्षेत्रों गंगा पार के बक्सर, भभुआ बिहार इलाके में पुलिस व्यवस्था पर जोर दिया
वाराणसी: विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज गुरुवार को नवागत पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी जोन ने गाज़ीपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर रामबदन सिंह भी मौजूद रहे। आईजी जोन ने चुनाव प्रबंधन, निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव कराए जाने संबंधित विषय पर पुलिस कर्मियों अधिकारियों को ब्रीफिंग के साथ, गाज़ीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर गंगा पार के बक्सर और भभुआ बिहार इलाके में पुलिस व्यवस्था पर जोर दिया। इस दौरान जनपद में पहले आगमन पर आईजी जोन ने कार्यों की समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को लॉ & आर्डर से सम्बंधित जरूरी निर्देश भी दिए। आई जी जोन के० सत्य नारायण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज जनपद गाज़ीपुर के पहले भृमण पर आया हूँ, हालांकि पहले से ही अपराधियो और अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई हुई हैं, फिर भी चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।