जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जबरदस्त बवाल मचाया। हिंसा के चलते पुलिस ने 174 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कैसे भड़की हिंसा
दरअसल जूनागढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन की तरफ से एक दरगाह को अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। नोटिस के बाद इलाके के लोग इसका जमकर विरोध कर रहे है। आपको बता दें, जिस दरगाह को नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 5 दिनों के अंदर दरगाह से जुड़े जमीन दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था, इसके बाद वो भड़क गए। जिसके बाद 500-600 लोग अचानक मजेवाड़ी थाने आए और हमला बोल दिया।
बस में आग लगाई गई
वहीं, दूसरी तरफ ऐसा दावा किया जा रहा है कि एसटी बस को निशाना बनाया गया और उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। इसके साथ ही बस के शीशे तक टूट गए। यहां तक कि बस को आग लगाने का भी प्रयास किया गया। हालांकि, प्रशासन ने इससे मना कर दिया है।पुलिस अफसरों के मुताबिक, बस में बैठा कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। हालांकि हिंसा के दौरान ड्राइवर को हल्की सी चोंट आई है।