Gwalior News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने परिवहन विभाग बसों का अधिग्रहण करने में लगा है. सिर्फ ग्वालियर जिले से ही करीब 300-400 बसों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 120 से ज्यादा स्कूल बसें जबकि बाकी बसें रूट पर चलने वाली होंगी. इसके चलते 16 और 17 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर के कूनो-पालमपुर आ रहे हैं. यहां वह अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
ग्वालियर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी 6000 लोगों को कूनो पालपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में प्रशासन में करीब 250 निजी बसों का अधिग्रहण किया है और इस को लेकर प्रशासन ने जिले के अधिकांश निजी स्कूलों की बसों को अधिग्रहण करने का आदेश दिया है प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों ने माता-पिता अभिभावकों को एक मैसेज जारी किया है और उस मैसेज में लिखा है कि 16 और 17 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है क्योंकि बताया जा रहा है कि लगभग 120 स्कूल की बसें अधिग्रहण कर ली गई है जिससे स्कूल बंद रखे जाएंगे स्कूलों की बसों को सरकारी काम में लगाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने गंतव्य तक आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है हालांकि जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो वह कुछ बोल बोलने से बच रहे थे क्योंकि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं और बसों से ही स्कूल आना-जाना करते हैं इसी प्रकार से निजी स्कूलों के संचालकों ने बालकों को मैसेज भेजा है कि 16 और 17 सितंबर को शासकीय ड्यूटी पर बसे रहेंगे इसलिए स्कूल की छुट्टी रहेगी।
5 जिलों से सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में रखा गया है पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ देखें इसके लिए शिवपुर समेत पांच जिलों से बसों का अधिग्रहण किया गया है इस सभा में सवा लाख लोगों को 5 जिलों से लाने के लिए जिनमें श्योपुर,शिवपुरी, मुरैना, गुना और ग्वालियर जिले हैं इसमें 808 श्योपुर जिले से और अन्य जिलों से 992 बस अधिग्रहण करना है .
तो इस प्रकार 16 और 17 तारीख की छुट्टी नहीं है केवल बसों के अधिग्रहण होने के कारण से प्राइवेट स्कूल संचालकों के पालको को मैसेज किया है कि 16 और 17 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे
जबकि स्कूलों की छुट्टी नही है।