मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो मेरठ जिले की मेरठ कैंट विधानसभा में 6 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही सिवालखास में 8.29 प्रतिशत मतदान हुआ। मेरठ जिले की सातों विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 8.03% मतदान हुआ है।
वही इस दौरान मेरठ कैंट में 20 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब मिली। जिसे टेक्निकल डिपार्टमेंट ने चेंज किया है। मेरठ कैंट से रालोद प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने अपना मतदान सीएबी इंटर कॉलेज में डाला उनके परिजनों ने भी मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट करना सभी का अधिकार है ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार और कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने भी अपनी पत्नी गरिमा के साथ वोट कास्ट किया और लोगों से वोट देने की अपील भी की।