कोटा: राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र तनवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में जांच जारी है. बता दें कि छात्र के पिता मोहम्मद हुसैन कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं और 11वीं और12वीं छात्रों को पढ़ाते हैं.
कोटा कोचिंग संस्था में शिक्षक हैं तनवीर के पिता
राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से छात्र के सुसाइड का यह मामला एक बार फिर सामने आया है. बता दें कि 20 वर्ष के मोहम्मद तनवीर ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्माहत्या कर ली. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का रहने वाला तनवीर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था और उसके पिता भी कोटा के एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं.
इस साल अब तक 27 छात्रों ने लगाई फांसी
बता दें कि मोहम्मद तनवीर भी बाकी छात्रों की तरह कंपीटिटिव एग्जाम नीट की तैयारी कर रहा था. कोटा शहर में कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित कृष्णा विहार में किराए के मकान में अपने पिता और बहन के साथ रहता था. वह कपड़े बदलने के बहाने अपने कमरे में जाता है और अपनी बहन को अन्दर आने से मना करता है. काफी देर के बाद जब उसकी बहन कमरे में जाती है तो तनवीर बेहोशी के हालात में पड़ा मिलता है.
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपी गई बॉडी
बहन ने इसकी सूचना पिता को दी जिसके बाद आनन-फानन में पिता घटना स्थल में पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. छात्र को अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. कोटा में इस साल अब तक 27 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. अगस्त और सिंतबर की बात कि जाए तो अब तक कुल 9 छात्रों ने आत्महत्या की है.