हाथरस – देश के पांच राज्यों में चुनाव की घोंषणा होते ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगर पालिका की टीम सड़कों पर लगे सभी चुनावों से सम्बंधित पोस्टरों के साथ बैनरों को हटाना शुरू कर दिया है। आप देख सकते है देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष के फ़ोटो के साथ लगे इस बैनर को ढंगी के द्वारा फाड़ कर कचरे की गाड़ी में डाल जा रहा है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों मे चुनावों की तारीख की घोंषणा की है। सड़कों पर लगे पोस्टर बैनरों को हटाने आई टीम का निर्देशन कर रहे संदीप भार्गव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि हमे आदेश मिले हैं, अचार सहिता लगने के कारण इन सभी प्रचार की चीजों को हटाया जा रहा है।