UP: देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश ने बीजेपी सरकार को घेरा, प्रशासन की संलिप्तता का जताया आशंका

अखिलेश photo

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में हुए 6 लोगों की नृशंस हत्या को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है. एक साथ 6 लोगों की हत्या के बाद से पूरा इलाका दहल उठा है. इसमें 5 लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. देवरिया का ये पूरा विवाद जमीन विवाद के कारण हुआ है.

जमीन विवाद में थी काफी पुरानी रंजिश

बता दें कि ये पूरा मामला थाना रुद्रपुर के नजदीक फतेहपुर गांव का है. यहां पर दो पक्षों में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर काफी पुरानी रंजिश थी. आज यहां पर 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में तनाव का माहौल है. अब सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य को बीजेपी सरकार को घेरा है.

पूर्व सीएम अखिलेश ने एक्स पर ये लिखा

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा है कि, ‘देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता एक उच्च स्तरीय जाँच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जांच तत्काल हो’

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी

गौरतलब है कि घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स मौजूद हो गई. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए SP डॉ.संकल्प शर्मा ने बताया कि मौके पर प्रादेशिक सशस्त्र बल (PAC) भेजी गई है. वारदात वाली जगह पर खुद DM, SP समेत कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. बता दें कि, मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के जबकि 1 अन्य व्यक्ति दूसरे पक्ष से है.

Exit mobile version