लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के अंतर्गत मतदान शुरू हो चुका है। वहीं कल शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। पीएम ने इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। जिस पर अब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी के इंटरव्यू पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर अपने ट्वीट से तंज कसा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “झूठ भी शरमाकर… पिछले दरवाज़े से मुँह ढँककर निकल गया… जब वो दुनिया से रूबरू हुए…”
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर एक सवाल किया गया। जिस पर पीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये ‘दो लड़कों’ वाला खेल हमने पहले भी देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गधे’ का प्रयोग किया था।” पीएम ने कहा, “इन दो लड़कों के साथ एक बार ‘एक बुआ’ भी थीं, वो भी उनके काम नहीं आईं।”
पीएम ने परिवारवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई पिता कहे कि एक मेरा बेटा 15 साल का है। दूसरा 10 साल का है, दोनों मिलाकर 25 साल हो गए। उनको चुनाव लड़ने दो, क्या उनको चुनाव लड़ने दिया जाएगा क्या? पीएम ने अपने इंटरव्यू के दौरान परिवारवाद, यूपी चुनाव सहित तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है।