अलीगढ़ – अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना इलाके के धनीपुर एयरपोर्ट के निकट उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्राइवेट बस व ट्रक में भीषण भिड़ंत के दौरान 3 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों का इलाज के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया बस एटा की तरफ से आ रही थी मिनी बस, बस में लगभग 4 दर्जन यात्री सवार थे इसी दौरान जैसे ही बस धनीपुर एयरपोर्ट के निकट पहुंची तो ट्रक से भिड़ंत के दौरान बस के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान चीख-पुकार की आवाजों से पूरा इलाका सहम उठा दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को अलग-अलग जगह हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों की मौत की खबर भी बताई जा रही है,फिलहाल पुलिस प्रशासन घायलों को उपचार दिलाने में जुटा हुआ है।